बरसाना रोपवे का ब्रेक हुआ फेल, आपस में टकराईं तीन ट्रॉलियां

मथुरा, 19 मार्च(हि.स.)। ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर पर रोप-वे के संचालन में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई। मंदिर से नीचे के लिए रवाना होने के बाद तीन ट्रॉली के ब्रेक फेल हो गए और मंदिर के प्लेटफार्म पर आपस में टकरा गईं और हवा में झूल गईं। तीनों ट्रॉलियों पर 18 श्रद्धालु सवार थे। ट्रॉली टकराते ही श्रद्धालु दहशत में आ गए। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। श्रद्धालुओं को ट्रॉली से बाहर निकाला गया। करीब बीस मिनट तक रोप-वे का संचालन बंद रहा। इंजीनियरों ने खराबी दूर करने के बाद संचालन शुरू कराया। यदि ट्रॉली घटना के वक्त हवा में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।मंगलवार दोपहर करीब एक बजे यह घटना हुई। राधारानी मंदिर रोप-वे से जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन थी। मंदिर से तीन ट्रॉली छह-छह श्रद्धालुओं को लेकर नीचे की ओर आ रही थीं। नीचे प्लेटफार्म पर आने से पहले तीन ट्रॉली कुछ ऊंचाई पर कुछ देर के लिए रुकती हैं, इस बीच नीचे आ चुकीं ट्रॉली से श्रद्धालु उतरते हैं। जब ऊपर ट्रॉली को रोकने के लिए ब्रेक लगाए गए, तो अचानक ब्रेक फेल हो गए, इससे ट्रॉली तेजी से प्लेटफार्म पर पहुंचीं और आपस में टकरा गईं।

ट्राली में बैठे श्रद्धालु हवा में झूल गए और दहशत फैल गई। चीख-पुकार रोपवे का संचालन कर रहे कर्मचारी दौड़े। श्रद्धालुओं को नीचे उतारा गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी श्रद्धालु को चोट नहीं आई। जितनी देर श्रद्धालु ट्रॉली में फंसे रहे, उनकी जान सांसत में रही। ट्रॉली से निकाले जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बाद में ट्रॉली में आई खराबी को दूर किया गया। इस दौरान करीब बीस मिनट तक रोप वे का संचालन बंद रहा। रोपवे इंचार्ज संजय सिंह ने बुधवार काे बताया कि तकनीकी समस्या के कारण ट्राली आपस में टकरा गईं। समस्या दूर कर संचालन रोप-वे का संचालन शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर