प्रदूषण का स्तर घटा, हटाईं गईं ग्रैप 3 की पाबंदियां 

नई दिल्ली, 3 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के चलते ग्रे़डड रिस्पोंस एक्शन प्लान(ग्रैप)-3 की पाबंदियां हटा दीं गई हैं। अब सभी ट्रकों का प्रवेश संभव होगा, स्कूल फिर से खुलेंगे और बीएस 4 डीजल एवं बीएस 3 पेट्रोल वाहनों पर से प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। हालांकि, ग्रैप एक औऱ दो की पाबंदियां लागू रहेंगी।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को ग्रैप उपसमिति की बैठक में मौसम के पूर्वानुमान और प्रदूषण बोर्ड के एक्यूआई स्तर की समीक्षा की। सोमवार को शाम चार बजे एक्यूआई 286 दर्ज किया गया। सीएक्यूएम ने बताया कि उप-समिति ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार के मद्देनजर बैठक की। मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिए गतिशील मॉडल और पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का एक्यूआई 200 के आसपास रहने की संभावना है। अगले दो दिनों तक दिल्ली में बहुत हल्की बारिश, बूंदाबांदी होने के साथ अनुकूल वायु स्थितियां रहने की संभावना है। दिल्ली के औसत एक्यूआई में सुधार के रुझान पर विचार करते हुए, ग्रैप उप-समिति सर्वसम्मति से ग्रैप-3 की पाबंदियां हटाने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को सीएक्यूएम उप-समिति ने ग्रैप चरण-III को लागू किया था।

दिल्ली में मंगलवार को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का मौसम मंगलवार से बदल सकता है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद 5 फरवरी से न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री पहुंचने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने हल्के कोहरे की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग ने 6 फरवरी को न्यूनतम पारा 9 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर