शहर को जाम से जल्द मिलेगी निजाद, मेयर ने की बैठक

सिलीगुड़ी, 09 अप्रैल (हि. स.)। मेयर गौतम देव ने यातायात संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रशासन के साथ निगम के सभागार में बैठक की है। बैठक में डिप्टी मेयर रंजन सरकार, डीसीपी ट्रैफिक विश्व चंद ठाकुर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने बताया कि शहर को जाम से निजाद दिलाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

जिसमें अहम मुद्दा तीनबत्ती मोड़ पर बनाये गए नए बस टर्मिनल को जल्द चालू करना है। इसके साथ ही लंबी दूरी के वाहनों को वहां डायवर्ट करना मुख्य चर्चा का विषय था। बैठक में बागराकोट से बसों को तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनल की ओर डायवर्ट करने पर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा, शहर के कुछ पेड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए एनबीएसटीसी ले जाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर