
जींद, 8 मार्च (हि.स.)। सीआईए स्टाफ ने नशा तस्करी के मामले में नशा तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से 50 लाख रुपये कीमत की 16 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपित की पहचान पप्पू चौधरी वासी कौमना झारखंड, रणजीत यादव वासी घंघरी झारखंड व सिमरनजीत सिंह वासी डुमरी झारखंड के रूप में हुई है।
शनिवार को जानकारी देते हुए डीएसपी उचाना संजय कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को सूचना मिली कि पप्पू चौधरी वासी कौमना झारखंड, रणजीत यादव व सिमरनजीत सिंह नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करते है। कुछ ही देर में अपनी स्विफ्ट गाड़ी में नशीला पदार्थ बेचने के लिए नया बस अड्डा जींद से होते हुए शहर नरवाना की तरफ जाएंगे।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने कैथल रोड के पास हाईवे पुल पर नाका लगा कर तीनों को काबू कर लिया। गाड़ी की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी बलराम जाखड़ नायब तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया। कार की तलाश ली तो एक पॉलिथीन में 7 किलो 228 ग्राम, दूसरे में 9 किलो 78 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों का कुल वजन 16 किलो 306 ग्राम हुआ। तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना सदर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा