हिसार:नशा करने के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे ताे पति ने की आत्महत्या
- Admin Admin
- Dec 18, 2024
नशा करने का आदी था मृतक युवक बंटी
हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। शहर की पुरानी सब्जी
मंडी स्थित एक बस्ती में युवक ने पत्नी से झगड़ा करके फंदा लगा लिया। उसे गंभीर हालत
में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र
निवासी बंटी नशा करने का आदी था। बुधवार सुबह उसने अपनी पत्नी से नशा करने के लिए रुपये
मांगे। पत्नी ने नशा करने के लिए जब पैसे नहीं दिए तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया और इसी
के चलते उसने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि नशे के लिए वह पत्नी और मां के साथ
लड़ाई करता रहता था। सुबह उसकी मां राधा काम पर चली गई और घर पर बंटी और उसकी पत्नी
थे। इसी दौरान बंटी ने पत्नी से नशा करने के लिए रुपए मांगे। उसके बाद रुपए न मिलने
पर वह झगड़ा करने लगा। इस दौरान बंटी दूसरे कमरे में चला गया और उसने फांसी का फंदा
लगा लिया। पता चलने पर परिवार वाले उसे नागरिक अस्पताल की आपातकालीन कक्ष में लेकर
पहुंचे। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दे
दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर