ब्रिटिश संसद में मनाया अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, हरियाणा मूल के भी कई लोग हुए शामिल

झज्जर, 13 दिसंबर (हि.स.)। लंदन स्थित ब्रिटिश संसद परिसर में गीता जयंती गर्व से मनाई गई। इंग्लैंड के सांसदों ने संपूर्ण कार्यक्रम को पूर्ण एकाग्रता से देखा। कार्यक्रम सटन फ्रेंड्स कम्यूनिटी द्वारा आयोजित किया। लंदन में रह रहे बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 निवासी इंग्लैंड में काउंसलर रोहित अहलावत ने शुक्रवार को बताया कि गीता के संदेश से न केवल ब्रिटिश सांसद बल्कि तमाम दर्शक बहुत प्रभावित हुए। शाम के सत्र में आयोजित नाटक में भगवद गीता की मुख्य शिक्षाओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया। इससे इस उत्सव को एक सृजनात्मक और कलात्मक आयाम भी प्राप्त हुआ। नाटक से लोगों को गीता के शाश्वत संदेशों की जानकारी मिली।

ब्रिटिश संसद में गीता जयंती उत्सव के आयोजन से न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान हुआ बल्कि भारत व इंग्लैंड के लोगों में सहयोग की भावना भी जागी। वहां के सांसदों ने माना कि पवित्र हिंदू महान शास्त्र गीता शाश्वत ज्ञान देता है और सच्चा मार्गदर्शन करता है। कार्षाल्टन से सांसद बॉबी डीन ने अपनी मौजूदगी से इस अवसर को समृद्धि और समुदायों के बीच समझ व सद्भावना बढ़ाने वाला बना दिया। सट्टन चीम के सांसद ल्यूक अलेक्जेंडर टेलर ने गीता को अपने जीवन में उतारने का वादा किया। इस मौक़े पर आरजे रवि शर्मा ने भगवद गीता की सांस्कृतिक महता पर प्रकाश डाला। इस समारोह में प्रवीन कुमार, काउंसलर प्रवीन रानी, अनूप काबरा, आशीष जैन, भक्ति जैन, मनीष गुप्ता, सुधीर बूरा, शगुन खरे और सिद्धार्थ पांडी ने अहम योगदान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर