साेनीपत : मुख्यमंत्री ने विकासोन्मुखी व सराहनीय बजट पेश किया : मोहनलाल बड़ोली

सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत

बजट की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इसे विकास की अवधारणा को साकार करने वाला और

सभी वर्गों के उत्थान के लिए सहायक बताया। इस बजट में गरीबों, किसानों, महिलाओं, वंचितों

और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की रुपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने महिलाओं की आर्थिक

सहायता हेतु पांच हजार करोड़ रुपये के प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

बड़ौली

ने इस बजट को हरियाणा की समृद्धि का आधार बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने

2,05,017 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें चुनावी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता

दोहराई गई। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये देने हेतु 5,000 करोड़

रुपये का प्रावधान किया गया, जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। यह बजट प्रदेश के सभी

वर्गों के संतुलित विकास को सुनिश्चित करता है।

नवाचार और रोजगार के अवसर

बड़ौली

ने कहा कि हरियाणा का भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर

की स्थापना की जाएगी। एआई मिशन के अंतर्गत गुरुग्राम और पंचकूला में हब स्थापित किए

जाएंगे। इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का 'फंड

ऑफ फंड्स' बनाया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। प्रदेश के युवाओं को

नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प प्राधिकरण गठित किया जाएगा, जिसके लिए प्रारंभिक

10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

कृषि और महिला सशक्तिकरण पर जोर

बड़ौली

ने कहा कि मिशन हरियाणा-2047 के तहत प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद को एक ट्रिलियन डॉलर

तक पहुंचाने की योजना स्वागतयोग्य है। नकली बीज और कीटनाशकों की समस्या से निपटने के

लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। महिला किसानों को डेयरी, बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य

पालन के लिए 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही,

सभी जिलों में बीज परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, जिससे किसानों को सीधा

लाभ मिलेगा।

शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक बजट

बड़ौली

ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी यह बजट ऐतिहासिक सिद्ध होगा। हर जिले में एक राजकीय

महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। कल्पना चावला

छात्रवृत्ति योजना के तहत विज्ञान एवं इंजीनियरिंग

की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

साथ ही, 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की छात्राओं की बीएससी ट्यूशन

फीस माफ करने का प्रस्ताव दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर