बजट से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी एवं किसानों की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़ : प्रो. कम्बोज
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

एचएयू कुलपति ने हरियाणा के बजट की तारीफ की
हिसार, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने साेमवार काे राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए बजट को किसान हितैषी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब स्थापित करने की घोषणा की गई है। किसानों को नकली बीज व कीटनाशक के चुंगल से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लेकर आने का प्रस्ताव है। बीज परीक्षण लैब स्थापित होने से किसानों को अपने बीज की गुणवत्ता की जांच करवाने में मदद मिलेगी जिससे नकली बीज की समस्या से निजात मिलेगी। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सोमवार को कहा कि बजट में गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गन्ने की मशीन से कटाई कराए जाने के लिए हारवेस्टर मशीन पर सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान किया गया है इससे गन्ने की कटाई में होने वाले लेबर के खर्चे में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि अंबाला, यमुनानगर व हिसार में क्रमश: लीची, स्ट्रॉबेरी और खजूर के लिए तीन नए उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करने का प्रावधान है जिससे किसानों की आय में बढोतरी होगी। महिला किसानों को डेयरी, कृषि बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए ब्याज मुक्त एक लाख रुपए का ऋण देने का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के 25000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष एक लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा गया है। इससे लोगों को शुद्ध भोजन मिलेगा। मेरा पानी- मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोडऩे वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि 7000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8000 रुपए प्रति एकड़ मिलेगी।
धान की सीधी बुवाई की अनुदान राशि 4000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रति एकड़ किया गया है। इसी प्रकार धान की पराली का प्रबंध करने वाले किसानों का अनुदान 1000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति एकड़ किया गया है। अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण व पैकेजिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा जिससे इसके उत्पादन को बढावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए एक गोदाम बनाया जाएगा जिससे कृषि क्षेत्र का निर्यात करने में मदद मिलेगी। बजट में किसानों की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि बजट से प्रदेश के कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर