वृक्षारोपण और जल संरक्षण को बढ़ावा विषय पर पांगणा में शैक्षणिक व पर्यावरणीय गतिविधियां आयोजित

मंडी, 17 मार्च (हि.स.)। एससीईआरटी सोलन द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय अविष्कार सप्ताह 2024-25 के तहत वृक्षारोपण और जल संरक्षण को बढ़ावा विषय पर मंडी जिला के पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में अनेक शैक्षणिक व पर्यावरणीय गतिविधियां आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम के दौरान भौतिक विज्ञान प्रवक्ता हेमराज,जीव विज्ञान प्रवक्ता महेंद्र पाल, टीजीटी नॉन-मेडिकल राकेश गुप्ता और रीता कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

उन्होंने छात्रों को वृक्षारोपण की महत्ता समझाते हुए स्वयं पौधे लगाए और जल संरक्षण से जुड़ी वैज्ञानिक पद्धतियों की जानकारी दी। छात्रों को जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों जैसे वर्षा जल संचयन, पानी के दोबारा उपयोग और जल अपव्यय को रोकने की तकनीकों के बारे में जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में स्लोगन बनाकर भी जागरूक किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे छात्रों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में जल और वृक्षों का महत्व समझना चाहिए और सतत विकास के लिए इनका संरक्षण करना अनिवार्य है। इस दौरान वृक्षारोपण अभियान में छात्रों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। साथ ही, जल संरक्षण विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने जल संकट की गंभीरता और इसे दूर करने के उपायों पर चर्चा की। विद्यालय परिवार ने एससीईआरटी सोलन और एनसीईआरटी के विज्ञान एवं गणित शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जताई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर