राजस्थान में गर्मी का असर तेज, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है और लू का असर दिखने लगा है। सोमवार को राज्य के बाड़मेर और जालोर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, खासकर बाड़मेर और जालोर में लू चलने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार होली के दिन बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। सोमवार को सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में दर्ज की गई, जहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जालोर में भी तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, पाली में 38 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आमतौर पर राजस्थान में मार्च के अंत तक लू चलने की स्थिति बनती है, लेकिन इस बार यह जल्दी शुरू हो गई है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लू लगने और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को दोपहर में धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है। साथ ही, लोगों को अधिक मात्रा में पानी पीने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की हिदायत दी गई है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 13 से 15 मार्च के बीच राजस्थान में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 13 मार्च को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। 14 मार्च को इसका असर जयपुर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा और करौली जैसे जिलों में भी देखने को मिलेगा, जहां बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल