हिसार : दयानंद काॅलेज में स्टाफ सदस्याें का जन्ममाह मनाया

हिसार, 4 फरवरी (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय महाविद्यालय की आर्य समाज समिति

की ओर से फरवरी मास में जन्में महाविद्यालय के शिक्षकों तथा गैर-शिक्षकों के मंगलमयी

जीवन तथा सुख-समृद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरवरी मास में

जन्में महाविद्यालय के शिक्षकगण डाॅ. यशु राय, डाॅ. मीनाक्षी चौहान, डाॅ. माया, रविन्द्र

कुमार, विकासवीर, मिस सोनम, मिस पूनम देवी, मिस अंजू, सुमित ढांडा, मिस प्रियंका बोस,

डाॅ. सविता, मिस बबीता, तथा गैर-शिक्षकगण ठाकुर सिंह, हरीश चन्द्र, सतीश कुमार, पार्वती

आर्या, मनोज कुमार यादव, सोमवीर, सुनील, प्रदीप व किरन को यजमान की भूमिका के लिए आमंत्रित

किया गया। मंगलवार को यज्ञ कुण्ड की पवित्र अग्नि, मंत्रोच्चारण और वैदिक रीति-रिवाजों

का अनुसरण करते हुए समीति की संयोजिका डाॅ॰ मोनिका कक्कड़ ने हवन आरम्भ किया। उपस्थित

सदस्यगण डाॅ. मोनिका ककक्ड़, डाॅ. वलेरिया सेठी, डाॅ. नीरू बाला, राजेन्द्र सैनी, संजय,

नरेश ने यज्ञ आहुतियां देकर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य

डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने कर्मचारियों को जन्ममाह की बधाई दी और उनके उज्जवल व सुखद भविष्य

की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर