उपकोष कार्यालय का उपकोषाधिकारी और वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

जयपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए उपकोष कार्यालय रानी जिला पाली का उपकोषाधिकारी दिनेश कुमार बावल और वरिष्ठ सहायक भुन्डाराम चार हजार रुपये रिश्वत लेते को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी पाली प्रथम को परिवादी ने शिकायत दी कि उपकोष कार्यालय रानी का वरिष्ठ सहायक भुण्डाराम उसकी माताजी के नाम फैमिली पेन्शन प्रकरण तैयार कर पेन्शन जमा करवाने की एवज में 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी चौकी पाली प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक भुन्डाराम और उपकोषाधिकारी दिनेश बावल को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश