भालू के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने कुछ राहत की सांस
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
जम्मू,, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में काले भालुओं का मिलना आम बात हो गई है, जिस कारण स्थानीय लोगों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। कल आधी रात के समय बांदीपुरा जिले के दर्दपोरा अरिन गांव में एक काले भालू को जिंदा पकड़ा गया है। इलाके के लोग घबराए हुए हैं, उनका मानना है कि अगर एक भालू पकड़ा गया है तो इलाके में कई और जंगील जानवर भी हो सकते हैं जो उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं। वन्यजीव रेंज बांदीपुरा के रेंजर सजाद अहमद ने बताया कि भालू कई दिनों से इलाके में घूम रहा था। भालू के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। सजाद अहमद ने बताया कि वन्यजीव विभाग के कर्मचारी इलाके में डेरा डाले हुए थे और कई दिनों की लगातार कोशिशों के बाद भालू को पिंजरे में कैद कर लिया गया और बाद में उसे बेहोश कर दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति को रोकने के लिए विभाग ने इलाके में पहरा बढ़ा दिया था। सजाद ने बताया कि काले भालू को बिना किसी चोट पहुंचाए सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता