सुपारी तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 22 जून (हि. स.)। सुपारी तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम धीरज घोष है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने सुपारी तस्कर धीरज घोष को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले साल पुलिस ने नक्सलबाड़ी और घोषपुकुर में सुपारी से लदे कुल पांच ट्रक जब्त किए थे। इस घटना में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर जिला पुलिस ने सुपारी तस्करी के इस मामले में कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में धीरज घोष का नाम सामने आया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बार-बार नोटिस देने के बावजूद पुलिस के सामने वह पेश नहीं हो रहा था। जिसके बाद बीती रात धीरज घोष को नक्सलबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर