राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, गंगा आरती के साथ हुआ समापन

मीरजापुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार इकाई द्वारा सोमवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सायंकाल चार बजे किला ग्राउंड से प्रारम्भ हुआ, जहां स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। इस अवसर पर कांशी प्रांत के सामाजिक सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

पथ संचलन किला ग्राउंड से शुरू होकर भरपुर लाइन, भरपुर, लालदरवाजा, सददूपुर, गोला बाजार, चौक बाजार, सर्राफा बाजार, गंगेश्वरनाथ, बालूघाट होते हुए किला घाट तक पहुंचा। किला घाट पर गंगा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस आयोजन में जिला कार्यवाह रामबालक, जिला प्रचारक आलोक, सह जिला कार्यवाह अमित, नगर संघ चालक गोबिंद, नगर कार्यवाह विवेक, जिला व्यवस्था प्रमुख आलोक जौहरी, श्यामधर चतुर्वेदी, रितेश, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख, जिला शारीरिक प्रमुख पवन, नगर संपर्क प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, नगर प्रचारक हर्षित, बचाऊ लाल सेठ, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, विकास, शिवकुमार सहित अनेक प्रमुख स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर