उत्तर प्रदेश की 200 निषाद बाहुल्य सीटों पर पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार : डाॅ संजय निषाद

जालौन, 1 मार्च (हि.स.)। निषाद पार्टी की संविधान अधिकार यात्रा शनिवार को जालौन के कालपी पहुंची, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व पार्टी अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद ने निषाद समाज को एकजुट करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज को एकजुट किया जा रहा है।

बता दें कि पार्टी अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 200 निषाद समाज बाहुल्य विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से एकजुट होने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि कैसे समाज में कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए समाज के कमजोर वर्गों का शोषण किया है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे संविधान में विभिन्न प्रावधानों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा की गई है, लेकिन इन प्रावधानों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर संजय निषाद ने कहा, हम निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज को एकजुट कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश की 200 निषाद समाज बाहुल्य विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, हम निषाद समाज के लोगों से एकजुट होने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान करते हैं। हमारी लड़ाई निषाद समाज के अधिकारों के लिए है और हम यूपी की 200 सीटों पर इस लड़ाई को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर