जालौन, 3 फ़रवरी (हि.स.)। कालपी कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। जिसमें शराब के नशे में धुत तीन सगे भाइयों ने उधारी को लेकर हुए विवाद में 16 वर्षीय किशाेर की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तीनों ने मिलकर पत्थर से किया था हमला
घटना 31 जनवरी की है, जब शेखपुरा गुढा निवासी जयपाल के 16 वर्षीय पुत्र बृजभान अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गांव का रहने वाला उमाकांत नशे की हालत में दुकान पर आया और उधार में सामान लेने लगा। बृजभान द्वारा मना करने पर उमाकांत ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बृजभान ने विरोध किया, तो उमाकांत के भाई देशराज और राकेश निषाद (पिता मोहर सिंह) भी वहां पहुंच गए। तीनों ने मिलकर बृजभान पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में बृजभान को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता जयपाल ने कालपी कोतवाली में तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर तीनों आरोपियों - उमाकांत, देशराज और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा