बालाजी मोड तिराहे से जगतपुरा तक एक किमी में रोड सीमा को करवाया अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- Nov 23, 2024

जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी ने शनिवार को कार्रवाई कर बालाजी मोड तिराहे से जगतपुरा तक एक किमी में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाया।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-10 में स्थित बालाजी मोड़ तिराहा जगतपुरा में करीब 1 किमी तक रोड सीमा पर करीब 50 स्थानों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में बनाए गए चबुतरें, सीढ़ियां, लोहे के एंगल, टीनशेड, तिरपाल, थड़ी, ठेलें, होडिंग साइन बोर्ड इत्यादि को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश