कोसी रंग महोत्सव का दूसरा चरण आगामी 7-8 नवंबर को सहरसा में आयोजित
- Admin Admin
- Oct 27, 2024
सहरसा, 27 अक्टूबर (हि.स.)।कोसी रंग महोत्सव का दूसरा चरण आगामी 7-8 नवंबर को सहरसा में आयोजित किया जायेगा। रंगकोसी के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से कोसी रंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम चरण की शुरुआत दिल्ली के नरेज्यां स्टूडियो में की गई । उत्सव का उद्धाटन सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप दुबे एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अभिषेक मिश्रा ने किया।
अभिषेक मिश्रा ने रंग कोसी के इस आयोजन कोसी रंग महोत्सव के सफलता की कामना करते हुए,रंगमंच एवं खेल को मनुष्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया। संदीप कुमार दुबे ने रंगकोसी एवं संस्कृति मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए यह कहा कि कोसी रंग महोत्सव जैसा आयोजन लगातार होते रहना चाहिए जिससे लोगों का रंगकर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा।
इस अवसर पर दो दिनों में तीन नाटकों का मंचन किया गया। 10 अक्टूबर को बिलीवर आर्ट्स ग्रुप द्वारा लकी मल्होत्राके निर्देशन में'द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी' का आयोजन किया गया। दूसरे दिन संध्या से रंगकोसी द्वारा प्रस्तुत एवं राजीव रंजन झा द्वारा निर्देशित नाटक ' र शोमन' का मंचन किया गया। यह नाटक रयोनोसुके अकुतागावा की दो कहानियों पर आधारित था,जिसका नाट्य रूपांतरण रमेशचंद्र शाह ने किया था। शाम 7:30 बजे फणीश्वरनाथ रेणु की कहानी पर आधारित एवं पुंज प्रकाश द्वारा लिखित नाटक 'तीसरी कसम' का मंचन किया गया। जिसकी प्रस्तुति सुसत्या फाउंडेशन की थी,इस नाटक को निर्देशित किया था राजीव रंजन झा ने किया ।
आयोजन में अतिथि के रूप में प्रसिद्द अभिनेता,निर्देशक एवं लेखक पुंज प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।प्रथम चरण के समापन के अवसर पर बोलते हुए रंगकोसी के निदेशक राजीव रंजन झा ने बताया कि दूसरा चरण बिहार के सहरसा में आयोजित किया जाएगा।दो दिन का यह आयोजन 7-8 नवंबर को किया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खेल-कूद सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे। ज्ञात हो कि रंगकोसी को संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा रंगमंडल के रूप में मान्यता दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार