फतेहाबाद: खेत में टॉवर लगाने के नाम पर ठगी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

फतेहाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। साइबर ठगों की धरपकड़ करते हुए साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद पुलिस ने खेत में टावर लगाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये ठगने के मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पकड़े गए युवक की पहचान रविन्द्र पुत्र रमेश कुमार निवासी बोगा कालोनी हांसी हाल आबाद प्रीत नगर, नजदीक डेरा सच्चा सौदा सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेजा गया है। इस मामले में दो आरोपियों सुनील उर्फ तूरी पुत्र कपाल सिंह निवासी इन्द्रा कालोनी, हांसी तथा स्पर्श पुत्र प्रेम कुमार निवासी सिरसा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस बारे साइबर थाना फतेहाबाद के प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 29 दिसंबर को गांव खजूरी जाटी निवासी मुकेश की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके खेत में मोबाइल टावर मंजूर हुआ है और क्या आप टॉवर लगवाना चाहते हैं। इस पर उसने हां भर दी। उक्त युवक ने कंपनी के टॉवर लगवाने के अलग-अलग फायदे बताते हुए उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसके पास व्हाटसएप पर जिंदल टॉवर कारपोरेशन कंपनी की तरफ से एक अप्रूवल लेटर भेजा गया और उससे कहा कि उसे टावर लगवाने के लिए 2350 रुपये की राशि अदा करनी होगी। इसके बाद उसे लोकेश कुमार नाम से भेजे गए क्यूआर कोड पर 2350 रुपये भेज दिए। युवक ने आरोप लगाा कि आरोपियों उससे कभी चैक के दाे प्रतिशत, गाड़ी का किराया, नोटरी फाइल खर्च के नाम पर पैसे मांगते रहे। इस पर उसने कुल 2 लाख 53 हजार 600 रुपये उक्त लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे ट्रक में टावर का सामान, जरनेटर व जहाज के टिकट की फोटो भेजी और 60 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा कि उनके अफसर बैंगलोर से आ रहे हैं और उसके बाद यह सामान उसे भेज दिया जाएगा। बाद में उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा