
महासमुंद, 7 अप्रैल (हि.स.)। महासमुंद नगर के दादा बाड़ा इलाके में एक नाबालिग छात्र की चाकू से हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम वेदांश चंद्राकर (17 वर्ष) है। घटना बीती देर रात हुई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक और हत्या का आरोपित दोनों स्कूली छात्र हैं। हत्या का आरोपित भी नाबालिग है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित से पूछताछ जारी है। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली है और पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने आज साेमवार काे शव का पाेस्टमार्टम उपरांत परिजनाें काे साैप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल