जींद : गाय के नाम पर राेजाना राेटी लाएंगे स्कूली बच्चे  

जींद, 17 फ़रवरी (हि.स.)। शाइनिंग स्टार्स प्ले स्कूल ने एक रोटी गौ माता के नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में प्रतिदिन अपने घर से एक एक रोटी गौ माता के नाम की लेकर आएंगे। लंच के समय यह सैंकड़ों रोटियां इक्कठी की जाएंगी और फिर गौशाला में दान की जाएगी। इस प्रयास का उद्देश्य बच्चों में गौसेवा और समाज सेवी की भावना को प्रेरित करना है।

आज स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर यह अनोखी और सराहनीय पहल शुरू की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन मनजीत सिंह ने की। सोमवार को स्कूल के सभी बच्चे और यहां तक की शिक्षक अपने घर से लंच बॉक्स में एक रोटी गौ माता के नाम की लेकर आए।

लंच करने से पहले सभी बच्चों से ये रोटियां एक बॉक्स में डलवाई गई उसके बाद इन रोटियों को गौशाला में दान कर दिया गया। राजकुमार गोयल ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया कि सभी विद्यार्थी अपने टिफिन में एक रोटी अलग से लेकर आएंगे। जिसे गौ माताओं को भोजन हेतु एकत्र किया जाएगा। इस पहल से जहां गऊओं को एक और खाने का भोजन मिलेगा वहीं दूसरी और स्कूल के बच्चों में समाजसेवा और गौ सेवा की भावना भी पैदा होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर