चोरी करने आए चोरों ने घर में पी शराब, इलाके में सनसनी
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
दक्षिण 24 परगना, 21 जनवरी (हि. स.)। सोनारपुर थाना क्षेत्र के सुभाषग्राम में एक अजीबो-गरीब चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने घर में घुसकर न केवल नगदी और गहने चुरा लिए, बल्कि शराब की बोतल खाली कर रातभर मस्ती भी की। घटना की शिकायत मंगलवार को सोनारपुर थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सुभाषग्राम निवासी बबलू गोम्स और उनकी पत्नी टुटू गोम्स कैटरिंग का व्यवसाय करते हैं। सोमवार को वे एक पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में पिकनिक गार्डन गए थे, जिससे उनका घर खाली था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।
चोरों ने घर के बेडरूम को पूरी तरह से खंगाल दिया और अलमारी का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नगद और सोने की चूड़ियां, अंगूठी, हार सहित लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घर में पड़ी शराब की बोतल को उन्होंने रसोई से लाए गिलास में डालकर पी लिया और बोतल खाली कर दी।
सुबह जब गोम्स दंपत्ति घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था और पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरी की घटना के बाद उन्होंने तुरंत सोनारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी में दो संदिग्धों को घर के अंदर जाते देखा गया है। पुलिस का मानना है कि यही दोनों चोर हो सकते हैं। घटना से इलाके के लोग भयभीत हैं और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर