(संशोधित) अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी संक्रमित, राज्य में कुल 6 मामले

अहमदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। अहमदाबाद में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। शहर के कृष्णनगर क्षेत्र के 4 वर्षीय बालक के एचएमपीवी पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। बच्चे को थलतेज के जायडस हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है। राज्य में अभी तक कुल 6 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें अहमदाबाद में 4, साबरकांठा में 1 और कच्छ जिले में 1 केस शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के कृष्णनगर क्षेत्र के 4 वर्षीय बालक को 13 जनवरी को जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी की पुष्टि हुई। जिसके बाद संक्रमित बालक को थलतेज स्थित जायडस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बालक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

सिर्फ अहमदाबाद में 5 पॉजिटिव केस

अहमदाबाद शहर में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक 5 एचएमपीवी पॉजिटिव केस मिले हैं। इन 5 में से 3 बालक है, जबकि 2 वृद्ध शामिल हैं। तीनों बच्चों को सर्दी, श्वांस लेने में दिक्कत, बुखार और कफ की तकलीफ हुई। वहीं, दो वृद्ध मरीजों में अस्थमा और सूखी खांसी होने की शिकायत थी। इन सभी में किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। सभी 5 मरीजों को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जिनमें अब तक 2 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

   

सम्बंधित खबर