पहलगाम हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा - सुनील शर्मा
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

श्रीनगर, 23 अप्रैल (हि.स.)। विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि घटना के मद्देनजर पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और भारत लौट आए हैं।
शर्मा ने कहा यह हमला बेहद क्रूरतापूर्ण कृत्य है। हमलावरों में शामिल या उनका समर्थन करने वालों को दंडित किया जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों ने मानवता की सभी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा वे न केवल शांति के दुश्मन हैं बल्कि मानवता के भी दुश्मन हैं। हम उनका पीछा करेंगे और उन्हें एक-एक करके खत्म करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने कहा जिस तरह से लोग पूरे क्षेत्र में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं वह उनके गुस्से और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। इससे हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ेगा। जनता सुरक्षा बलों का समर्थन करेगी और उनके साथ खड़ी रहेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता