कांग्रेस जिला महामंत्री सहित तीन नेताओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

जयपुर, 17 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और विकास की नीतियों से प्रेरित होकर कांग्रेस नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने श्रीगंगानगर जिले के कांग्रेस जिला महासचिव जवाहर लाल अग्रवाल, नगर पालिका केसरीसिंहपुर अध्यक्ष सुमित्रा रानी अग्रवाल और कांग्रेस नेता लक्की चावला को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, नाहर सिंह जोधा तथा श्रीगंगानगर से पृथ्वीपाल सिंह, महेंद्र कुमार, गुरूप्रीत सिंह बराड भी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जो पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत है। नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं ने भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया और पार्टी के लिए काम करने का संकल्प लिया।
भाजपा में इन नेताओं के शामिल होने से पार्टी को श्रीगंगानगर जिले में मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति और सशक्त होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश