यमुनानगर:रमन हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर, 9 मार्च (हि.स.)। खंड रादौर के गांव टोपराकलां में हुई रमन की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेड़ी लक्खा सिंह चौंकी के इंचार्ज शमशेर राणा ने रविवार को बताया कि रमन की हत्या के मामले में पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों सचिन, पारस और मुस्तकीन को गांव अकबरपुर के पास गिरफ्तार कर लिया और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इन तीनों का मृतक रमन से 500 रूपये को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर ये तीनों रमन से रंजिश रख रहें थे।

गौरतलब है कि गांव टोपराकलां निवासी 30 वर्षीय रमन को गांव के ही पारस, मुस्तकीम व सचिन ने 7 मार्च की रात को घर से फोन करके बुलाया था और जब वह सैनी धर्मशाला के सामने उनके पास पहुंचा तो सचिन ने रमन को धक्का दे दिया और मुस्तकीम ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद पारस ने पास में पड़ी ईंट उठा कर उसके मूंह पर सिर पर कई वार किए और उसे लहू-लुहान कर फरार हो गए। जब देर रात तक रमन घर नहीं आया तो मृतक रमन के भाई मलकीत ने वहां जाकर देखा तो रमन खून से लथपथ पड़ा था। तुरन्त उसे निजी अस्पताल लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर