धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, प्रशंसकों में बना चिंता का माहौल
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और आज भी अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने जीवन से जुड़ी नई जानकारियां साझा करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिससे उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल बन गया है। उनकी इस पोस्ट को लेकर फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
धर्मेंद्र की रहस्यमयी पोस्ट89 वर्षीय धर्मेंद्र अक्सर रिश्तों और उनमें आने वाली गलतफहमियों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उम्र बढ़ने के साथ वह अपने अनुभवों को खुलकर व्यक्त करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही भावुक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। धर्मेंद्र ने लिखा, दिलों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं... आखिर कब इन गलतफहमियों से छुटकारा मिलेगा? उनकी इस पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है और कई लोग कमेंट कर उनके हालचाल पूछ रहे हैं। फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना कर रहे हैं।
धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र ने 2023 में आई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। इसके अलावा धर्मेंद्र ने 2024 में आई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर के दादा का किरदार निभाया था। धर्मेन्द्र की दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे