हिसार : स्पेशल स्टाफ टीम के हत्थे चढ़े फायरिंग के तीन आरोपी
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। नजदीकी गांव बीड़ बबरान में फायरिंग करके दहशत फैलाने के तीन आरोपी स्पेशल स्टाफ टीम के हत्थे चढ़ गए हैं। कार में सवार इन तीनों आरोपियों को एयरपोर्ट के पीछे नहर पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान काबू किया गया। इनसे 5 अवैध पिस्तोल और 17 कारतूस बरामद किए गए हैं।एएसआई रविन्द्र ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर तलवंडी रोड एयरपोर्ट के पीछे नहर पुलिया पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ समय बाद एक गाड़ी तलवंडी की तरफ से नहर पुलिया के पास पहुंची। पुलिस टीम को देखकर गाड़ी सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी अचानक न घूमने पर चालक गाड़ी से उतर कर भाग गया। पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठे बाकी तीन युवकों को काबू कर लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम जींद के बीबीपुर निवासी भरत राज, बीड़ बबरान निवासी साहिल और जगत बताया। भागने वाले आरोपी की पहचान जींद के करेला निवासी विकास के रूप में हुई है। तीनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 अवैध पिस्तोल और 17 कारतूस बरामद हुए। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अपने चौथे साथी सहित बीड़ बबरान निवासी समीर पर हवाई फायर किया था। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से साहिल और जगत को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि भरत राज एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। चौथे आरोपी बीड़ बबरान निवासी विकास की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर