फरीदाबाद : टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले छह आरोपियों को साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सेक्टर-83 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसको अपने एक प्लाट में मोबाइल टावर लगवाना था, जिसके लिए उसने बैंगलोर कर्नाटक में स्थित एबीजी टावर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी की वेबसाइट को सर्च किया, जिस पर एक व्हाट्सएप नम्बर से सम्पर्क हुआ और टावर लगाने के बारे में बातचीत हुई। ठग ने बताया कि टावर लगने वाला क्षेत्र ग्रामीण है। जिसके लिए शिकायतकर्ता को 40 लाख रुपए टावर लगवाने के मिलेंगे तथा 25 हजार रुपए मासिक व केयर-टेकर के लिए 12 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा और 5-6 दिन के अंदर-अंदर दिए गए पते पर सर्वे भी किया जाएगा। शिकायतकर्ता ने 25 जनवरी को गूगल पे के माध्यम से 2450 रुपए का प्रोसेसिंग फीस का भुगतान किया, इसके उपरांत शिकायतकर्ता को एग्रीमेंट की सॉफ्ट कॉपी भेजी गई तथा जिसमें 24 हजार रुपए का और भुगतान करने के लिए उल्लेख किया गया। जो यह राशि बाद में वापस आने बारे कहा गया। इसके बाद ठग ने 15 लाख रुपए की पेमेंट देने का आश्वासन दिया और कहा कि 15 लाख रुपए की बडी राशि है। जिसके लिए 2 प्रतिशत यानी 30 हजार रुपए भुगतान करने होंगे जिसमें से 27 हजार रुपए सरकार के द्वारा वापस दे दिए जाएगे। इसके बाद राशि का 3 प्रतिशत भुगतान की बात कही, जिस पर 45 हजार का भुगतान किया गया, इस प्रकार शिकायतकर्ता ने कुल एक लाख 405 रुपए की ठगों ने ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शशी कुमार, उदय सिंह, निवासी गांव पिंजूपूरा कैथल, सन्दीप कुमार निवासी गांव बिसनपूरा जिला जीन्द, डेविड निवासी सलेमगड नियर खाद गोदाम जिला हिसार, गौरव कुमार निवासी मोहल्ला सराय बलबधर जिला रेवाडी व आकाश दीप निवासी मंदी कॉलोनी जिला हिसार को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अपने नंबर गूगल पर डाल रखे हैं, जिन पर लोग संपर्क करते हैं और फिर वे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। जिसके लिए दिल्ली में उन्होंने फ्लैट किराए पर लिया हुआ था। वारदात में प्रयोग दो मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दो लैपटॉप व अन्य 16 मोबाइल फोन बरामद किये गये। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर