ऑफिस से 6.5 लाख रुपये चुराकर भागा था नौकर, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के नारायणा थाना पुलिस ने ऑफिस से 6.5 लाख रुपये चुराकर भागे नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गोलू उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है। आरोपित नारायणा का रहने वाला है। उसके कब्जे से चोरी के 4.26 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना नारायणा में चोरी के संबंध में कॉल आई थी। शिकायतकर्ता ने बताया वह संस्कृति यूनिवर्सिटी में फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करते हैं। उन्होंने कार्यालय में अपनी टेबल की दराज में 6.5 लाख रखे थे। जब वह अगले दिन वापस आए तो टेबल की दराज का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे रुपये चोरी हो गए थे।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि वारदात को नौकर गोलू उर्फ गोल्डी ने अंजाम दिया है। इसके बाद छापेमारी कर नारायणा निवासी गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर 4.26 लाख रुपये बरामद हुए। आरोपित पहले से 3 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर