धमतरी : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में शोक की लहर
- Admin Admin
- Oct 29, 2024

धमतरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। धमतरी जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है, जिसमे दो बच्ची सगी बहन है। सूचना मिलने पर सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नगरी शासकीय अस्पताल भेजा। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम बेलरगांव निवासी यामिनी यादव पुत्री धन्नुलाल यादव (18), पायल यादव पुत्री धन्नुलाल यादव (14) तथा सेविका कोर्राम पुत्री सुरेश कोर्राम (14) मंगलवार 29 अक्टूबर की सुबह गांव के तालाब में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान नहाते-नहाते एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाते हुए डूबने से तीनों की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इस तरह की हृदयविदारक घटना होने से ग्रामीण शोक में डूबे हुए हैं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा