नवादा,21 नवंबर (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली जांच चौकी पर गुरुवार की शाम यात्री बस से 36 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार करने में उत्पाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में समेकित जाँच चौकी प्रभारी अवर निरीक्षक उत्पाद संगम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद चितरकोली स्थित समेकित जाँच चौकी पर झारखंड से आनेवाली हर छोटी और बड़ी सहित यात्री वाहनों की जाँच गहनता से की जा रही थी।इसी दौरान झारखंड के तरफ से यात्री बस संख्या बीआर 02 पीए 7400 को जाँच के लिए रोका गया और तलाशी के दौरान दो बैग और एक थैला में शराब पाया गया,जिसके बाद यात्रियों से पूछताछ के बाद तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान गया जिले के अतरी थानाक्षेत्र के बासर निवासी सतीश सिंह के 33 वर्षीय पुत्र राजू कुमार उर्फ शशि कुमार,मुकेश शर्मा के पुत्र 21 वर्षीय अमन कुमार और नालंदा जिले के नूरसराय थानाक्षेत्र के डोईया निवासी बिरन शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र रवि को गिरफ्तार किया गया।उत्पाद कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।वाहन जाँच के दौरान एएसआई पंचम लाल,बिहार उत्पाद और होमगार्ड्स के जवान मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन