
अलीपुरद्वार, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले में हाथी का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह एक बार फिर हाथी के हमले में तीन घर क्षतिग्रस्त हो गया है। हाथी के हमले में श्रमिक का परिवार बाल-बाल बच गए। लेकिन अब भी लोगों में दहशत का माहौल है। घटना जिले के कालचीनी ब्लॉक के अटियाबारी चाय बागान के श्रमिक मोहल्ले की है।
श्रमिकों के अनुसार, सुबह बक्सा के जंगल से एक जंगली हाथी निकलकर अटियाबारी चाय बागान क्षेत्र में घुस गया। हाथी ने इलाके के निवासी राज देव, सरस्वती उरांव और भोला नियोगी के घर पर हमला कर दिया। जिससे तीनों श्रमिकों का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। हाथी के हमले में श्रमिक परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्रभावित श्रमिकों के परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे और रात्रि गश्त की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार