कलाईन (मेघालय), 15 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार रात कलाईन के रताचेरा गेट के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुवाहाटी से आइजोल जा रही एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गिरकर गहरी खाई में गिर गई। वाहन के चालक जबीर हुसैन चौधरी, जो सोनाबारीघाट पार्ट-2 के निवासी थे, और दो अन्य यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल यात्रियों को तुरंत उमलिंग अस्पताल, मेघालय, ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस ने मिलकर बचाव कार्य किया। अधिकारियों ने मृतक यात्रियों की पहचान करने और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हादसा असम और मेघालय को जोड़ने वाले इस खतरनाक सड़क मार्ग पर हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश