पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर 03 आतंकी सहयोगियों को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
कुलगाम, 09 जनवरी, (हि.स)। कुलगाम पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर 3 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कुलगाम में पुलिस ने सेना की 1 आरआर, 1 पैरा और सीआरपीएफ की 18 बीएन के साथ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर व टीआरएफ से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा है। इनमें कुलगाम के ठोकरपोरा काइमोह के निवासी उबैद खुर्शीद मीर पुत्र खुर्शीद अहमद मीर, मकसूद अहमद भट पुत्र मोहम्मद रमजान भट और उमर बशीर पुत्र बशीर अहमद डार हैं।
संयुक्त टीम ने 02 एके सीरीज राइफलें, 08 एके सीरीज मैगजीन, 217 एके राउंड, 05 हैंड ग्रेनेड और 02 मैगजीन पाउच सहित हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर, टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों के निकट संपर्क में थे और कुलगाम जिले में बड़ी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह