मतदान के महत्व का संदेश फैलाने के लिए तीन हजार ऑटो को दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बुधवार काे विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ऑटो-रिक्शा के बेड़े को हरी झंडी दिखाई।
ये ऑटो-रिक्शा दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में चलेंगे और मतदान के महत्व का संदेश फैलाने के साथ साथ नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इस अभियान के तहत तीन हजार से अधिक ऑटो-रिक्शा तैनात किए गए हैं।
इस पहल का उद्देश्य शहर के हर कोने तक पहुंचना है और मतदान को एक मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार के रूप में महत्व देना है।
इस अवसर पर आर. एलिस वाज़ ने कहा, “मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है जो लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है। इस अभियान के माध्यम से हम दिल्ली के हर योग्य मतदाता को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे आगे आएं और वोट दे।
जीवंत पोस्टर और नारों से सजे ये ऑटो, मोबाइल जागरूकता इकाइयों के रूप में कार्य करेंगे, जो मतदान प्रक्रियाओं, मतदान की तिथियों और हर वोट के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। यह पहल चुनाव आयोग के व्यापक प्रयास का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आगामी चुनावों में अधिकतम मतदान और समावेशी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी