
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के न्यू फ्रेन्डस कॉलोनी इलाके में रविवार शाम सीवर में काम करने उतरे तीन मजदूर बेहोश हो गए। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों का उपचार चल रहा है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार मृतक की पहचान श्रीनिवासपुरी निवासी पंतलाल चंद्र (43) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित कथित तौर पर जल बोर्ड के लिए मैनहोल के अंदर काम कर रहे थे। काम करने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए। क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 और 7/9 मैनुअल स्कैवेंजिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
दमकल विभाग के अनुसार रविवार शाम 5.45 बजे सूचना मिली कि न्यू फ्रेंड्स कालोनी के न्यू फ्रेंड्स क्लब के पास सीवर की सफाई करने उतरे तीन मजदूर अंदर फंस गए हैं। खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के अलावा लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल के अनुसार घटनास्थल पर लोगों की भीड़ खड़ी थी और लोग चिल्ला रहे थे कि अंदर कई लोग फंसे है। दमकल कर्मियों ने तुरंत एक-एक कर तीनों लोगों को अचेत अवस्था में बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों पंथ लाल चंद्र को मृत घोषित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी