सीएसए में 21 अक्टूबर से शुरू होगा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Oct 19, 2024
कानपुर,19 अक्टूबर(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र पादप रोग विज्ञान विभाग में छह दिवसीय प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से शुरू होगा। इच्छुक किसान, छात्र एवं शहर में रहने वाले युवा आवेदन कर सकते है। यह जानकारी शनिवार को मशरूम शोध एवं विकास केंद्र पादप रोग विज्ञान विभाग के नोडल अधिकारी डाू.एस.के.विश्वास ने दी।
उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती या व्यवसाय करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह उत्तम अवसर है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग एस्टर, बटन या मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उगाने के विभिन्न प्रकार के प्रयोग ( प्रैक्टिकल) भी कराए जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए एक हजार रूपए पंजीकरण का लगेगा शुल्क
मशरूम शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ विश्वास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति (कृषक, छात्र एवं शहरी लोग) जो डॉ विश्वास ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए रुपया 1000 पंजीकरण शुल्क के साथ अपनी आईडी (आधार की कॉपी) एवं एक स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगर कोई किसान बाहर से आता है। तो उसे रुकने की व्यवस्था होगी। लेकिन उसके लिए प्रशिक्षणार्थी को अलग से शुल्क देना होगा।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण करने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मशरूम पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कोई भी युवक एवं युवतियां अधिक जानकारी के लिए 9452522504 एवं 9140717052 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल