मुख्य ट्रेनों के ठहराव को सफल बनाने के लिए किया गया रेल संघर्ष समिति का गठन

भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मथुरापुर भागलपुर में रविवार को इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर मथुरापुर पंचायत सहित खवासपुर रानीदियारा, गोपालीचक, मोहनपुर गोघट्टा, लक्ष्मीपुर बंधुजयराम, किशुंदासपुर मोहनपुर, रामपुर, रमजानीपुर, रोशनपुर, नंदलालपुर एवं बीरबन्ना पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से शुरुआती आम बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में मुख्य ट्रेनों के ठहराव को सफल बनाने को लेकर रेल संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें आसपास के सभी पंचायत से सक्रिय लोगों को शामिल किया गया। बैठक में मुख्य तीन ट्रेनों (13404) वनांचल ए (13235) दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस और (15744/34) फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी गई एवं सभी से प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान सभी पंचायत के ग्राम वासियों के द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर लेकर आवेदन मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे मालदा एवं प्रतिलिपि अन्य विभागों को भी प्रेषित करने का प्रस्ताव लिया गया।

उक्त आवेदन पर रेल मंत्रालय से सकारात्मक उत्तर न मिलने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा जाएगा और इसके बाद अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर