ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में दो बदमाशों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

किशनगंज,07 मार्च(हि.स.)। विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल व सामान चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों को किशनगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए अपराधियों में रबी रॉय और करण पासवान शामिल हैं। आरपीएफ के अनुसार दोनों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। आरपीएफ ने 7 मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को एसीजेएम रेलवे कटिहार के न्यायालय में पेश किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी के द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे हैं लोगों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह