(संशोधित) ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में काठमांडू से 23 भारतीय गिरफ्तार

काठमांडू, 10 फरवरी (हि.स.)। ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में नेपाल की राजधानी काठमांडू से 23 भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात छापा मार कर एक अड्डे से इन युवकों को पकड़ा।

काठमांडू के एसएसपी केशव अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बूढ़ा नीलकंठ इलाके में एक किराए के घर से ऑनलाइन सट्टेबाजी की गतिविधियां संचालित करने वाले इन युवकों को पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान 88 स्मार्ट फोन, 10 लैपटॉप और 81 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

इन युवकों के जब्त किए गए मोबाइल और लैपटॉप से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि पिछले तीन महीने में इन लोगों ने करीब 300 करोड़ रुपये का लेनदेन किया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर