स्कूटी चलाते मिले 16-16 वर्षीय दो स्कूली छात्र, 36 हजार रुपये का चालान
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/ed75b87c7fdb2b51e63f3c5f68f654f6_141562114.jpg)
नैनीताल, 11 फ़रवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के तल्लीताल थाना क्षेत्र में दो नाबालिग छात्र किराए की स्कूटी चलाते मिले। पुलिस ने स्कूटी सीज कर 36 हजार रुपये का चालान किया है।
तल्लीताल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान डांट चौराहे के समीप दो किशोर स्कूटी पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जाते हुए दिखाई दिए। दोनों नाबालिग प्रतीत हो रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोका और आवश्यक दस्तावेज मांगे। चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। पूछताछ करने पर दोनों ने अपनी उम्र 16-16 वर्ष बताई और बताया कि वे नैनीताल के एक विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि स्कूटी उन्होंने रुपये 500 प्रतिदिन के किराए पर ली थी। इस पर पुलिस ने तत्काल स्कूटी को सीज कर 36,000 रुपये का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया।
वाहन स्वामी के विरुद्ध अभियोग दर्ज
पुलिस ने वाहन स्वामी की पहचान चालान मशीन से की। वाहन स्वामी कुनाल रैशवाल पुत्र मोहन राम निवासी बिरला विद्या मंदिर के पास मल्लीताल नैनीताल के रूप में सामने आया। आरोपित वाहन मालिक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी