सीतापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। मिश्रिख थाना क्षेत्र में बुधवार की देरशाम को एक युवक की राह चलते बांके से प्रहार करके हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम इमलिया में रहने वाले 45 वर्षीय कन्हैयालाल अपनी भतीजी के तिलक समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी गांव के शैलेन्द्र ने मोटर साइकिल को रोक कर कन्हैया पर ताबड़तोड़ बांके से वार कर दिया। मौके पर ही कन्हैया लाल ने दम तोड़ दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित शैलेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में हत्या का कारण पुरानी रंजिश है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि कन्हैयालाल बीस वर्ष पहले अपना गांव छोड़कर पिसावां क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रह रहा था। बुधवार की शाम को मौका पाकर शैलेंद्र ने कन्हैयालाल की बांके से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma