फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/0524f35f3cee68093c9f94684900b036_275762695.jpg)
फरीदाबाद, 9 फरवरी (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क के नाम पर साढे नाै लाख रुपए फ्रॉड मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे जानकारी देते हुए बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी सुखराम को सेक्टर 4 मानेसर से तथा कृष्ण को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। इसके संबंध में थाना साइबर अपराध बल्लभगढ़ पोर्टल के माध्यम से सेक्टर 8 में रहने वाली एक महिला की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें उसने बताया कि उसके साथ टेलीग्राम टास्क वी क्रिप्टो में पैसे लगाने के नाम पर 9.50 लख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया जिसमें उसने पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर दिया। जिसमें घर बैठे लाखों रुपए कमाने का लालच दिया। ठग ने शिकायतकर्ता के फोन पर टेलीग्राम का एक लिंक भेजा और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कराया। ठग ने बताया कि शिकायतकर्ता अपने पैसे क्रिप्टो में लगा दे और टास्क पूरे करें टास्क पूरे होने पर शिकायतकर्ता को 2 से 3 गुना पैसे प्राप्त होंगे। इसके बाद शिकायतकर्ता से अलग-अलग प्रकार के टैक्स के नाम पर 20 से 22 अगस्त 2024 तक अलग अलग खातों में करीब 9.50 लाख रुपये ट्रान्सफर कर दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। इसके संबंध में थाना साइबर अपराध बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है जिसमें सुखराम व कृष्णा नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव वीरपुर कला जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी खाता प्रोवाइड है। साइबर थाना बल्लबगढ़ के मामले की 1.5 लाख रुपए खाते में गए थे। आरोपी सुखराम खाताधारक से 5000 में खाता लेता था जिसके लिए वह 5000 अपने लिए लेता था और कृष्णा को खाते प्रोवाइड करता था। कृष्ण 5000 में खाता आगे बेचता था। आरोपी सुखराम को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी कृष्ण को मामले में पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर