एटीएम लूट के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वजीराबाद में हाल ही में एटीएम तोड़कर लूटपाट करने वाले ‘इमरान गैंग’ के दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान नदीम और समीर के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा मेवात के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक कार व लूटे गए 47 हजार रुपये बरामद किए है।

पुलिस के मुताबिक वजीराबाद इलाके में छह फरवरी की मध्य रात्रि 03.50 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक्सिस बैंक के एटीएम से आरोपित एटीएम उखाड़ कर ले गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया। स्थानीय पुलिस के अलावा मामले में क्राइम ब्रांच को लगाया गया। क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि वारदात में ‘इमरान गैंग’ का हाथ है।

पुलिस को मुखबिर ने बताया कि इमरान गैंग के नदीम ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि आरोपित मेवात गांव में छुपे हुए है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने गांव में छापा मारकर दोनों आरोपितों को दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि गैस कटर की मदद से उन्होंने एटीएम को काटा और एटीएम से करीब 29 लाख रुपये निकाले। उन्होंने रुपये आपस में बांटे और एटीएम मशीन को गांव जोगीपुर, नूंह के एक कुएं में फेंक दिया और उसके ऊपर सूखे पेड़ की टहनियों से ढक दिया। फिलहाल पुलिस फरार तीन अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर