साइबर ठगी में शामिल दो गिरफ्तार : बैंक खाता किराये पर लेकर करते थे ठगी

जोधपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगी में शामिल दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित बैंक खाता किराए पर लेकर ठगी करने वाले मुख्य सरगनाओं को उपलब्ध करवाते थे और बाद में ठगी की राशि खातों में आने पर एटीएम से निकालकर अपना कमीशन रखते और मुख्य सरगना को शेष राशि भेज देते थे।

ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस मामले में सिलावटों का बास पीपाड़ शहर निवासी सीजान गौरी पुत्र मोहम्मद जाकिर और खेरादियों का मोहल्ला पीपाड़ शहर निवासी अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित आठ ऑनलाइन साइबर फ्रॉड की शिकायतों में शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। वही संबंधित पुलिस थानों को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर