विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजगढ़ में किए 82 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास

नाहन, 04 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज राजगढ़ में 12 लाख रुपए से निर्मित कानूनगो भवन का लोकार्पण करने के उपरांत 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नगर पंचायत के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस के 2 साल पूरे हो चुके हैं और इन 2 सालों में हमने कितने विकास कार्य किया आप सभी जानते हैं। भाजपा ने लोटस के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को तोड़ना चाहा परंतु ने ऐसा नहीं होने दिया इसके लिए नए हिमाचल की जनता को बधाई देता हूं । उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधन व फंड की कमी होने के बावजूद भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अनेक सुधारों के परिणामों के चलते आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर