अफीम की खेती के अवैध कारोबार मामले में दाे गिरफ्तार

लोहरदगा, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सलैया गंझू टोली में अवैध रूप से अफ़ीम की खेती पर पुलिस ने मंगलवार काे बड़ी कार्रवाई की है।

पाखर पंचायत के सलैया में करीब आधे एकड़ में अफीम की खेती की गई थी। इसकी गुप्त सूचना किस्को पुलिस को मिली।

घटनास्थल पर दूसरे दिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही रातों- रात अफीम को खेती से डोडा पोस्ता काट कर आग लगाकर नष्ट कर दिया गया। सलैया गंझू टोली निवासी रूपेश गंझू के घर से छापेमारी में करीब 25 केजी पोस्ता डोडा बरामद किया गया। साथ ही नष्ट किये स्थान से पोस्ता का नष्ट अवशेष बरामद किया गया।

इसके अलावा गिरफ्तार आरोपितों ने पोस्ता से चीरा लगाकर तरल पदार्थ निकाल कर चंदवा में बेचने की बात स्वीकार की है। मौके पर तरल पदार्थ निकलने वाले गिलास भी बरामद किया । साथ ही मामले में पति-पत्नी रूपेश नगेसिया एवं सीमा कुमारी को अफीम की खेती के अवैध कारोबार के मामले पर गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर