नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। ड्रग्स तस्करी में लिप्त एक महिला समेत दो लोगों को साउथ ईस्ट जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान नसीमा व हमीदुल के रूप में हुई है। हमीदुल बांग्लादेश का निवासी है। नसीमा उसकी मौसी लगती है। तीन माह पूर्व ही आरोपी अवैध रूप से सीमा पार कर भारत आया था। दोनों के कब्जे से आठ करोड़ रुपये मूल्य की 7.68 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने जंगपुरा एक्सटेंशन में
छापेमारी कर हमीदुल को पकड़ा। जांच में पता चला कि वह बांग्लादेश का निवासी है। दिल्ली में वह अवैध रूप से रह रहा था। तलाशी में उसके पास 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में हमीदुल ने बताया कि उसकी मौसी नसीमा सनलाइट कॉलोनी में रहती है। मौसी ने ही उसे हेरोइन विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए दी थी। नसीमा के आवास पर छापा मारा गया मगर वह फरार मिली। तलाशी में पुलिस टीम को वहां से 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एक सूचना पर पुलिस ने सन लाइट कॉलोनी के एक होटल से नसीमा को दबोच लिया। होटल के कमरे से 693 ग्राम हेरोइन और बरामद की गई। नसीमा एक न्यूज चैनल के लिए काम कर चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी